बलरामपुर

ससुर दामाद मिलकर हाथी को उतारा मौत के घाट पहले तोड़ चुका था घर

बलरामपुर

रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के महावीरगंज और गम्हरिया के बीच मृत मिले दंतैल हाथी मामले में फॉरेस्ट विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। करंट से हाथी की मौत के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हाथियों की मौत के ज्यादातर मामले अवैध विद्युत तारों और हुकिंग से करंट लगने के सामने आए हैं। यही कारण है कि फॉरेस्ट और विद्युत विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध कनेक्शनों पर सख्ती शुरू कर दी है।

सवाल बना हुआ था हाथियों की जान पर, लेकिन वर्तमान डीएफओ आलोक बाजपेयी ने पहल करते हुए ऐसे हादसों की पूर्णाहुति न हो इसके लिए हरसंभव प्रयास शुरू कर दिए हैं। विभाग लगातार निगरानी रख रहा है और अवैध कनेक्शनों को हटाने के साथ ग्रामीणों को जागरूक भी कर रहा है।

Related Articles

error: Content is protected !!