बलरामपुरवाड्रफनगर

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बगल में लगी भीषण आग 

बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर में आज दोपहर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के समीप लप्ट्स  के बगीचे में भिषाढ आग लग गई। नगर के फायर बिग्रेड की टीम आग स्थल तक पहुंचने में बड़ी मशक्कत की तज जाकर आग पर काबू पाया गया।

      दरअसल आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम फायर बिग्रेड वाहन लेकर सीधा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गया जहां पर बाउंड्री के उस पार आग धधक रही थी। वहां से आग पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया, फिर वापस वहां से वार्ड क्रमांक दो, तीन के बीच वाले रास्ते पर वाहन को ले जाया गया। इस दौरान सड़कों पर कई दुकान के सामान रखे हुए थे और कई वाहनी खड़ी कर दी गई थी जिन्हें आनन-फानन में हटाया गया और तंग गली से होता हुआ फायर ब्रिगेड आग वाली जगह पर पहुंचा।

तब तक चारों ओर आग के संपर्क में आए हुए खरपतवार जलकर खाक हो गए थे। फिर भी एक ओर आग धधक रही थी, और लोगों के घरो की ओर बढ़ रहा था, और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा कर आग को फैलने से रोका। वही लगों ने बताया कि जब आग लगी थी तब बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली पोल पर काम कर रहे थे, और एक कर्मचारी आग की धधकती हुई में  लपटों में घिर गया।और ऊपर फस गया था जो अपने औजारों को बिजली कहा खम्भे पर ही छोड़कर नीचे कूद गया तब उसकी जान बची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Related Articles

error: Content is protected !!