

बलरामपुर – जिले में छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालकों की आज बैठक सम्पन हुई और इस बैठक में तितुस मिंज को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

दरअसल संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनीष सिंह ठाकुर ने अपने लेटर पैड में संघ अधिसूचना के जरिए यह जानकारी दी हैं कि राजस्व विभाग में चालक के रूप में कार्यरत तितुस मिंज सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं और कलेमेठ कुमार स्वास्थ विभाग बलरामपुर को जिला उपाध्यक्ष , कृष्ण भारती राजस्व विभाग बलरामपुर को कार्यकारी अध्यक्ष, सत्यप्रकाश पैकरा राजस्व विभाग बलरामपुर को सचिव, दिनेश मारकम राजस्व विभाग बलरामपुर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

जिसकी सूचना प्रतिलिपि के जरिए मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को दी गई है एवं सामान्य प्रशासन विभाग सचिव मंत्रालय रायपुर को सूचनार्थ किया गया है