रामानुजगंज
नकली शराब कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा,


बलरामपुर, के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने के अवैध कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब और इसे बनाने की सामग्री बरामद की गई है। एक आरोपी को कार समेत गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। आइए देखते हैं यह रिपोर्ट।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कंचननगर में नकली शराब बनाने का अवैध धंधा चल रहा है। कार्रवाई के दौरान टीम ने भारी मात्रा में स्प्रीट, शराब की खाली बोतलें, अलग-अलग ब्रांड के रेपर, बारकोड और हॉलमार्क स्टीकर बरामद किए। पकड़ा गया आरोपी पहले शराब दुकान में काम कर चुका है, जिससे उसे ब्रांडिंग और सप्लाई चेन की पूरी जानकारी थी।प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह नकली शराब छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई इलाकों में सप्लाई की जा रही थी। पुलिस को शक है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुटा है। आरोपी से पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। देखना होगा कि इस गोरखधंधे से जुड़े बाकी लोगों तक कब तक पुलिस पहुंच पाती है।
